रायपुर – नगर निगम जोन 1 और 8 नगर निवश विभाग की टीम ने जोन स्तर पर कोरोना वायरस संक्रमण से जन-जन की स्वास्थ्य रक्षा के लिए मास्क नहीं पहनने और सामाजिक दूरी का नियम तोडने वाले व्यवसायियों पर अभियान चलाकर 23 व्यवसायियों से 2050 रू. का जुर्माना वसूला गया। जोन 1 कमिश्नर दिनेश कोसरिया और जोन नगर निवश उपअभियंता अक्षय भारद्वाज की उपस्थिति में गुढियारी पहाडी चौक में 10 व्यवसायियों पर दुकान में बिना मास्क पहने व्यवसायरत मिलने पर प्रत्येक पर 100 रू. कुल 1000 रू. का जुर्माना उन्हें भविष्य के लिये कडी चेतावनी देते हुए वसूल किया।

इसी प्रकार जोन 8 कमिश्नर प्रवीण सिंह गहलोत में नगर निवेश उपअभियंता अमित सरकार ने मोहबाबाजार क्षेत्र में 13 व्यवसायियों को बिना मास्क लगाये व्यवसायरत पाये जाने पर कुल 1050 रू. का जुर्माना किया। इस प्रकार 23 व्यवसायियों पर कुल 2050 रू. का जुर्माना दुकान में बिना मास्क लगाये व्यवसायरत मिलने पर कोरोना वायरस संक्रमण के संक्रमण की रोकथाम के लिए अभियान पूर्वक किया गया। जिला प्रशासन के आदेशानुसार जनस्वास्थ्य हितकारी अभियान लॉकडाउन अवधि तक जोन स्तर पर निरंतर जारी रहेगा।

sources