2.29 lakh metric tons of paddy purchased from 70 thousand farmers in two days
2.29 lakh metric tons of paddy purchased from 70 thousand farmers in two days

रायपुर – खरीफ विपणन वर्ष 2020-21 में 2 दिसम्बर तक दो दिन में 2 लाख 29 हजार 675 मीट्रिक धान की खरीदी की गई है। राज्य के 70 हजार किसानों ने समर्थन मूल्य पर धान बेचा।

राज्य के सीमावर्ती जिलों में अवैध धान परिवहन को रोकने के लिए निरंतर मॉनीटरिंग की जा रही है। कबीरधाम जिले में अवैध धान परिवहन की जांच के लिए 22 चेकपोस्ट बनाए गए हैं। इनमें से 12 चेकपोस्ट सीमावर्ती क्षेत्र में स्थापित किए गए हैं, जिसमें 11 चेकपोस्ट बोड़ला विकासखण्ड में और एक चेकपोस्ट पण्डरिया विकासखण्ड के सीमावर्ती क्षेत्र पोलमी में बनाया गया है। कबीरधाम जिले के कलेक्टर एवं एसपी ने आज चिल्फी पहुंचकर अंतर्राज्यीय बैरियर का आकस्मि निरीक्षण किया। बिलासपुर कलेक्टर ने बिल्हा विकासखण्ड के धान खरीदी केन्द्र सेन्द्री का आकस्मिक निरीक्षण किया। कलेक्टर ने खरीदी केन्द्र में समिति प्रबंधकों से मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के निर्देशों के अनुरूप किसानों को किसी प्रकार की असुविधा न हो इसका विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए।

खरीफ वर्ष 2020-21 में दो दिसम्बर को राज्य के महासमुंद जिले में 25 हजार 68 मीट्रिक टन धान की खरीदी की गई है। इसी प्रकार बस्तर जिले में एक हजार 16 मीट्रिक टन, बीजापुर जिले में 183 मीट्रिक टन, दंतेवाड़ा जिले में 54.64 मीट्रिक टन, कांकेर जिले में 6 हजार 54 मीट्रिक टन, कोण्डागांव जिले में 3 हजार 325 मीट्रिक टन, नारायणपुर जिले में 111 मीट्रिक टन, सुकमा जिले में 102 मीट्रिक टन, बिलासपुर जिले में 9 हजार 164 मीट्रिक टन, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही एक हजार 447 मीट्रिक टन, जांजगीर-चांपा जिले में 5 हजार 583 मीट्रिक टन, कोरबा जिले में 207.36 मीट्रिक टन, मुंगेली जिले में 5 हजार 334 मीट्रिक टन, रायगढ़ जिले में 8 हजार 954 मीट्रिक टन, बालोद जिले में 18 हजार 301 मीट्रिक टन, बेमेतरा जिले में 16 हजार 936 मीट्रिक टन, दुर्ग जिले में 14 हजार 471 मीट्रिक टन, कवर्धा में 17 हजार 60 मीट्रिक टन, राजनांदगांव जिले में 22 हजार 993 मीट्रिक टन, बलौदाबाजार जिले में 18 हजार 573 मीट्रिक टन, धमतरी जिले में 13 हजार 861 मीट्रिक टन, गरियाबंद जिले में 11 हजार 440 मीट्रिक टन, रायपुर जिले में 21 हजार 246 मीट्रिक टन, बलरामपुर जिले में 333.56 मीट्रिक टन, जशपुर जिले में एक हजार 626 मीट्रिक टन, कोरिया जिले में एक हजार 2 मीट्रिक टन, सरगुजा जिले में 2 हजार 825 मीट्रिक टन और सूरजपुर जिले में 2 हजार 101.68 मीट्रिक टन धान की खरीदी की गई है।