रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना के मामलों में लगातार वृद्धि हो रही है। बुधवार को प्रदेश में 154 नए मरीजों की पहचान की गई। वहीं 49 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद उन्हें अस्पतालों से डिस्चार्ज कर दिया गया है। इन नए मरीजों के साथ प्रदेश में अब कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 4556 हो गयी है जिसमे 3324 लोग ठीक होकर घर लौट गए हैं, अब प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 1212 हो गयी है। वहीं कोरोना से अब तक 20 लोगो की मौत हो चुकी है। 

आज जो  154 कोरोना पॉजीटिव मरीजों की पहचान की गई है उनमें जिला रायपुर से 77, नारायणपुर से 19, बिलासपुर से 11, सरगुजा से 10, जांजगीर-चांपा, कोण्डागांव व दन्तेवाड़ा से 06-06, दुर्ग व कांकेर से 03-03, राजनांदगांव, बेमेतरा, धमतरी व गरियाबंद से 02-02, बालोद, बलौदाबाजार, कोरबा, कोरिया व सुकमा से 01-01 मरीज हैं। आज पाए गए सभी पॉजीटिव मरीजों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है। 

sources