रायपुर । बिलासपुर जेल में कोरोना के मरीज मिलने के बाद हड़कंप मचा हुआ है। आज सुबह से यहां अधिकारियों और कर्मचारियों की जांच के लिए पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार जेल के अधिकारी और कर्मचारियों के कोरोना वायरस रैपिड टेस्ट कर रही हैं। जेल सूत्रों से यहां छनकर आ रही खबरों के मुताबिक अभी तक जेल के 10 कर्मचारियों की रिपोर्ट आने की जानकारी मिल रही है।
जिस 40 वर्षीय कैदी को कोरोना संक्रमित पाया गया है वह सन् 2016 से जेल से बाहर नहीं निकला है।
अनुमान लगाया गया है कि वह जेल के भीतर पहुंचे किसी कोरोना संक्रमित के सम्पर्क में आया होगा, जिसका समय पर पता नहीं चल सका। दो दिन पहले कैदी को बुखार व छाती में दर्द होने की शिकायत मिली थी इसके बाद उसका सैम्पल लिया गया था। इसके बाद उसे बैरक से निकालकर अलग सेल में रखा गया था। आज उसे कोविड अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। कैदी के सम्पर्क में आये जेल के 17 स्टाफ होम क्वारांटीन कर दिये गये हैं। साथ ही करीब दो दर्जन कैदी आइसोलेशन पर रखे गये हैं।