फिर होगी सुनवाई

बिलासपुर (वीएनएस)। 12 साल की बच्ची जमलो मडकामी की मौत के मामले में आज हाईकोर्ट में सुनवाई हुई। आपको बता दें कि लॉकडाउन के दौरान तेलंगाना से पैदल छत्तीसगढ़ आ रही 12 साल की बच्ची जमलो मडकामी की मौत हो गई थी। इस मामले कोर्ट में आज सुनवाई हुई। वहीं अगली सुनवाई में सरकार को स्टेटस रिपोर्ट पेश करने का आदेश जारी किया है। बताया जा रहा है कि मामले पर अगली सुनवाई अब दो हफ्ते बाद होगी। इस मामले को लेकर अंबिकापुर के लॉ स्टूडेंट ने छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट को चिट्ठी लिखी थी, जिसको संज्ञान में लेते हुए हाईकोर्ट ने उसे जनहित याचिका के रूप में स्वीकार किया है। मामले की सुनवाई चीफ जस्टिस रामचंद्र मैनन और पी.पी साहू की डिवीजन बेंच ने की।

sources

3 replies on “जमलो मडकामी मौत मामला : होईकोर्ट ने मांगी सरकार से स्टेट्स रिपोर्ट, दो हफ्ते बाद”