बेमेतरा– विकासखण्ड साजा के संकुल केंद्र नवागांव कला के ग्राम खैरझिटी कला में आज प्राथमिक शाला के विद्यार्थियों के लिए मोहल्ला क्लास का शुभारंभ ग्राम पंचायत भवन खैरझिटीकला में किया गया। आज के मोहल्ला क्लास में 12 बच्चों की उपस्थिति रही। शिक्षक श्री अगम दास मारकंडे द्वारा क्लास का शुभारम्भ किया गया। बच्चो को सबसे पहले क्लास लगते ही अपने हाथ सिनेटाइजर कैसे करना है ये बताया तथा प्रतिदिन मास्क लगाकर आना है। उसके बाद बच्चो का क्लास लेना प्रारंभ किया। सभी बच्चे सोशल डिसटेन्स का पालन करते हुए अध्यापन कार्य कर रहे थे। साथ ही साथ बच्चो को सामान्य जानकारी भी दे रहे थे और बच्चो को लाऊडस्पीकर से भी अध्यापन करा रहे है नए-नए विडियो के द्वारा भी बच्चो को अध्यापन कार्य करा रहे है, ताकि बच्चें अच्छी तरह से समझ सके। इस प्रकार से शिक्षक श्री मारकंडे ने शिक्षा विभाग द्वारा दिए गए दिशा निर्देश से अध्यापन कार्य करा रहे है।