स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 अंतर्गत सोमवार को आर.सी.व्ही.पी. नरोन्हा प्रशासन एवं प्रबंधकीय अकादमी, भोपाल में प्रदेश के वाटर प्लस प्रमाणीकरण के लिये लक्षित 54 नगरीय निकायों के उप यंत्री/सहायक यंत्रियों के क्षमतावर्धन के लिये 2 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण सह एक्सपोजर विजिट कार्यशालाओं का शुभारंभ किया गया। मिशन संचालक, स्वच्छ भारत मिशन (शहरी) श्री अक्षय तेम्रवाल द्वारा निकायों से आए हुए प्रतिभागियों का उत्साह वर्धन किया। साथ ही आर.सी.व्ही.पी. नरोन्हा प्रशासन एवं प्रबंधकीय अकादमी के निदेशक, श्री मुजीबुर्रहमान खान द्वारा प्रतिभागियों को स्वच्छता के लिए प्रेरित किया गया।
वॉटर प्लस प्रमाणीकरण के लिये प्रतिभागियों को फील्ड विजिट भी कराया गया जिसमें भोपाल नगर निगम के एसटीपी प्लांट एवं आकांक्षी शौचालयों का भ्रमण करवाया गया। उल्लेखनीय है कि भारत सरकार द्वारा वर्ष 01 अक्टूबर 2021 में स्वच्छ भारत मिशन (शहरी) 2.0 लांच किया गया। मिशन अंतर्गत स्वच्छता गतिविधियों, उपयोगित जल का प्रबंधन के साथ स्वच्छता व्यवहारों को संस्थागत स्वरूप प्रदान करते हुए उन्हें संवहनीय बनाने का लक्ष्य रखा गया।