मोदी के सुशासन

joharcg.com मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की सुशासन और समता मूलक समाज पर देश को आगे बढ़ा रहे हैं। प्रधानमंत्री श्री मोदी के नेतृत्व में प्रदेश को आगे बढ़ाने के लिए 63 प्रकार की विभिन्न योजनाओं जैसे आयुष्मान कार्ड, गरीबी रेखा राशन के लाभ उपलब्ध कराने के लिये राज्य सरकार के प्रतिनिधि घर-घर पहुंच रहे हैं। ग्रामीण क्षेत्र में पक्के मकान उपलब्ध कराने के लिए पुनः सर्वे कराया जा रहा है। राज्य सरकार “जियो और जीने दो” के सिद्धांत पर विश्वास करती है और हर गरीब का जीवन बेहतर बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव जनकल्याण अभियान के समापन पर इंदौर के गांधी नगर में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।

कार्यक्रम में इंदौर और उज्जैन संभाग के हितग्राही और नागरिक शामिल हुए। राज्य सरकार की चिन्हित हितग्राहीमूलक योजनाओं के शत-प्रतिशत लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए 11 दिसम्बर, 2024 से 26 जनवरी 2025 तक प्रदेश में मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान चलाया गया। इसमें हितग्राहियों को विभिन्न शासकीय योजनाओं से लाभान्वित किया गया है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कार्यक्रम में आए नागरिकों का पुष्प वर्षा कर अभिनंदन किया।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि हमारी सरकार संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ. अम्बेडकर की समरसता और समानता की भावना को केन्द्र में रखकर कार्य कर रही है। बाबा साहेब ने हमें समानता का अधिकार दिलाया और अब प्रधानमंत्री श्री मोदी के “सबका साथ-सबका विकास” मंत्र के साथ प्रदेश सरकार आगे बढ़ रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि पूर्व की सरकारों ने बाबा साहेब को वह सम्मान नहीं दिया, जो उन्हें मिलना चाहिए था। हमारी सरकार ने बाबा साहेब के उन स्थानों को पंच तीर्थ के रूप में विकसित किया है, जो उनके जीवन से जुड़ी हुए

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि सामाजिक समरसता, गरीबों की बेहतरी, युवाओं को रोजगार और सभी के जीवन में सकारात्मक बदलाव के लिए प्रधानमंत्री श्री मोदी की मंशा के अनुसार मिशन मोड में कार्य किया जा रहा है। 

युवा मिशन के अंतर्गत तकनीकी रूप से दक्ष युवाओं को उनकी योग्यता के अनुसार कार्य दिया जा रहा है। बड़ी संख्या में शासकीय नौकरियों के साथ ही औद्योगीकरण के माध्यम से निजी क्षेत्र में भी रोजगार के अवसर सुनिश्चित करने के लिए गतिविधियां संचालित की जा रही हैं। युवा रोजगार देने वाला बने, इस लक्ष्य के लिए युवाओं में उद्यमिता को प्रोत्साहित करने का कार्य हो रहा है।

युवाओं के साथ ही महिला सशक्तिकरण, अन्नदाता किसानों और गरीब कल्याण के लिए भी मिशन मोड में कार्य करने के लिए 56 विभागों को चार भागों में बांटते हुए योजनाओं और कार्यक्रमों का समग्रता में संचालन कर प्रत्येक व्यक्ति के जीवन में बदलाव की दिशा में कार्य जारी है।मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान में विभिन्न योजनाओं में चिन्हित हितग्राहियों को हितलाभ वितरित किये। मुख्यमंत्री ने सफाई मित्रों को सुरक्षा के लिये पीपीई किट प्रदान किये। साथ ही सफाई मित्रों को पादुकाएँ भी पहनाई। हितलाभ वितरण के समय अनेक वृद्धजनों ने योजनाओं से लाभान्वित होने पर मुख्यमंत्री डॉ. यादव को आशीर्वाद भी दिया। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने पद्मश्री के लिये चयनित श्री भैरवसिंह चौहान का शॉल-श्रीफल भेंट कर सम्मान किया।

उप मुख्यमंत्री श्री जगदीश देवड़ा ने कहा कि केन्द्र और राज्य सरकार बाबा साहेब अम्बेडकर के आदर्शों को अपनाकर विकास को गति दे रही है। साथ ही उनके समरसता और समानता के सिद्धांत को अपनाकर हर वर्ग का उत्थान किया जा रहा है। श्री देवड़ा ने कहा कि गरीब, किसान, युवा और महिला वर्ग के लिये मिशन बनाकर प्रदेश में तेज गति से काम हो रहा है। उन्होंने प्रधानमंत्री श्री मोदी के संकल्प के तहत विकसित और आत्म-निर्भर देश और प्रदेश को बनाने में सभी वर्गों से सहयोग का आह्वान किया।

केन्द्रीय राज्य मंत्री श्री दुर्गादास उइके ने कहा कि आजादी के बाद से अनुसूचित जाति और जनजाति वर्ग के लिये जो काम नहीं हुए उन्हें प्रधानमंत्री श्री मोदी के नेतृत्व वाली केन्द्र सरकार और मुख्यमंत्री डॉ. यादव की सरकार का मिलकर कर रही है। केन्द्रीय राज्य मंत्री श्रीमती सावित्री ठाकुर ने कहा कि अनुसूचित वर्ग के सम्मान के लिये महू को पंचतीर्थ में से एक घोषित किया गया है‍।

हाल ही में केन्द्र सरकार द्वारा पद्मश्री सम्मान के लिये जनजातीय वर्ग के भैरू सिंह चौहान का चयन किया गया है। सांसद श्री वी.डी. शर्मा ने कहा कि संविधान के रचियता बाबा साहेब अम्बेडकर के विचारों को साकार करने का काम केन्द्र और राज्य सरकार मिलकर कर रही है। पूर्व मंत्री श्री लाल सिंह आर्य ने स्वागत भाषण देते हुए बाबा साहेब अम्बेडकर के अभूतपूर्व योगदान का स्मरण किया।

कार्यक्रम में नगरीय प्रशासन एवं आवास मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय, जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट, महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती निर्मला भूरिया, सांसद श्री शंकर ललवानी, विधायक श्री रमेश मेंदोला, श्री गोलू शुक्ला, श्री महेन्द्र हार्डिया सहित जनप्रतिनिधि, अधिकारी और बड़ी संख्या में विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित होने वाले नागरिक मौजूद रहे।

Laxmi Rajwade Archives – JoharCG