Rajendra Shukla

joharcg.com उप-मुख्यमंत्री श्री राजेंद्र शुक्ल ने मंत्रालय में विंध्य क्षेत्र में विभिन्न जनोपयोगी सड़क निर्माण कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने निर्माण कार्य में आ रही विभिन्न तकनीकी और प्रशासकीय समस्याओं की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने कहा कि अंतर्विभागीय और केंद्र स्तर के सामंजस्य से इनका शीघ्र निराकरण किया जाएगा। जिससे क्षेत्र के निवासियों को आवागमन में असुविधा का सामना न करना पड़े।

साथ ही आर्थिक गतिविधियों में तेज़ी आये। बैठक में रीवा से शहडोल मार्ग में टनल की डीपीआर तैयार करने, रीवा-टेटका-शहडोल मार्ग में वन विभाग की अनुमति और मऊगंज-सीधी-सिंगरौली मार्ग के उन्नयन सहित अन्य सड़क निर्माण कार्यों की अद्यतन स्थिति की श्री शुक्ल ने समीक्षा की। प्रमुख सचिव लोक निर्माण विभाग श्री डी पी आहूजा, एमडी एमपीआरडीसी श्री अविनाश लवानिया उपस्थित थे।

उप-मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने मंत्रालय में प्रधानमंत्री भारतीय जन-औषधि परियोजना के मध्यप्रदेश में क्रियान्वयन की समीक्षा की। उन्होंने जन-औषधि केंद्रों की उपलब्धता बढ़ाने के लिए और जागरूकता के प्रसार के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि जन-औषधि मेला लगाये जाने के प्रबंध करें। जिससे इच्छुक व्यक्ति आगे आयें साथ ही आमजन को भी जन-औषधि केंद्रों की सुविधाओं और लाभ लेने के लिए जागरूक किया जाये। वर्तमान में मध्यप्रदेश में 412 प्रधानमंत्री जन-औषधि केंद्र संचालित हैं।

सभी को किफायती दामों पर गुणवत्तापूर्ण जेनेरिक दवाइयाँ उपलब्ध कराने के उद्देश्य से भारत सरकार द्वारा ‘जन-औषधि योजना’ शुरू की गई थी। योजना का उद्देश्य जेनेरिक दवाओं की उपलब्धता और गुणवत्ता के बारे में लोगों में जागरूकता पैदा करना है। आमजन में इस बात की जागरूकता लाना कि दवाइयों की उच्च कीमत उच्च गुणवत्ता का पर्याय नहीं है। प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र में उपलब्ध दवाएँ गुणवत्ता परीक्षण की भारत सरकार द्वारा निर्धारित मापदंडों के अनुसार हैं एवं उनका नियमानुसार परीक्षण किया जाता है। अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मो. सुलेमान, एमडी एमपीपीएचएससीएल डॉ. पंकज जैन, कंट्रोलर एफडीए मयंक अग्रवाल सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

Contact Us

Joharcg व्हाट्सएप चैनल
Follow the Joharcg channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaenEGXBVJkxC5Kj1V1D
Joharcg Twitter : https://twitter.com/Joharcg04
Joharcg instragram : https://www.instagram.com/joharcg04/
Joharcg facebook : https://www.facebook.com/Joharcg04
Joharcg YouTube चैनल :https://www.youtube.com/user/Cg04Raipur/