aag

joharcg.com उत्तर प्रदेश के कानपुर में अपनी ही जमीन पर बाउंड्री बनवा रही एक बुजुर्ग महिला को उसके ही दबंग परिवार वालों ने जिंदा जलाने कोशिश की. उन्होंने उसके ऊपर पेट्रोलियम पदार्थ डालकर आग लगा दी. गंभीर रूप से घायल महिला को पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया है जबकि बेटे की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज करके आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. कानपुर के बिठूर इलाके में रहने वाली 60 वर्ष की बुजुर्ग महिला उषा यादव की बिठूर में ही पैतृक जमीन है

जो उनके बाबा दादा के जमाने की है. उषा के बेटे अजय यादव का आरोप है कि उसकी मां जब भी अपनी जमीन पर जाती हैं तो उनके पाटीदार उमाशंकर यादव और दयाशंकर यादव का परिवार विरोध करता है. अजय ने आगे बताया कि मंगलवार को मेरी मां अपनी जमीन पर गई थी वहां पर पहले से ही मौजूद उमाशंकर यादव, दयाशंकर यादव और उनके परिवार के लोगों ने मां को वहां से भगाने कोशिश. मां भी मेरी जिद्द की पक्की थी कि जमीन मेरी है

कोई क्यों रोकेगा. इसलिए वह वहीं पर बैठ गई. उनको देखकर उमाशंकर और नाराज हो गया और उसने अपने भाइयों के साथ मिलकर मेरी मां के ऊपर पेट्रोलियम पदार्थ डालकर आग लगा दी. मेरी मां पूरी तरह जलने लगी तो आरोपी मौके से भाग गए इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस ने आकर मेरी मां को पहले स्थानीय अस्पताल भेजा वहां से उनकी गंभीर हालत देखकर जिला अस्पताल भेजा गया है