Bakela Jain Teerth Kawardha (Kabirdham)

Bakela Jain Teerth Kawardha (Kabirdham) कबीरधाम जिला कई धर्मों को अपने अन्दर समाहित करने वाले एक धार्मिक आस्था से परिपूर्ण क्षेत्र रहा है | यहाँ हिंदू धर्म, जैन धर्म, सिख धर्म, ईसाई धर्म और इस्लाम धर्म को सामान रूप से सम्मान मिला हुआ है। बकेला, पिंडारी तहसील मुख्यालय के 20 किलोमीटर उत्तर-पश्चिम और पचराही से एक किलोमीटर कि दुरी पर स्थित है, जहां से 10 वीं शताब्दी में काले रंग की ग्रेनाइट पत्थर से बना जैन तीर्थंकर प्रभु पार्श्वनाथ की 51 इंच लंबी मूर्ति स्थापित है, जोकि 1978 में प्राप्त की गई थी। यहां जैन धर्मावलम्बियों हेतु जैन तीर्थयात्रा विकसित किया गया है।

Photo Gallery