Shiv Temple, Kanker

शिव मंदिर : सोनई रूपई तालाब के एक छोर में प्राचीन शिव मंदिर हैं। उस मंदिर में ऐतिहासिक महत्व की प्राचीनतम मूर्तिया रखी हुई हैं। शिवरात्रि के अवसर पर नगर पालिका परिषद कांकेर के प्रथम अध्यक्ष पं. विष्णु प्रसाद शर्मा जी ने मेले का आयोजन सन् 1952 से प्रारंभ करवाया था। तब से लेकर आज तक प्रत्येक शिवरात्रि के अवसर पर पहाड़ी के ऊपर विशाल मेला लगता आ रहा हैं।

पहाड़ पर स्थित शिव मंदिर किला बनने से भी पहले से यहां मौजूद है। इसका इतिहास कम से कम हजार साल पुराना माना जाता है। मंदिर में सूर्य समेत अन्य देवों की भी प्राचीन प्रतिमाएं हैं। 1955 से हर साल महाशिवरात्री पर पहाड़ पर मेला लगता आ रहा है।