joharcg.com मुंबई। अलका याग्निक एक गंभीर बीमारी से जूझ रही हैं। इस बात का खुलासा सिंगर ने खुद अपने हालिया पोस्ट में किया है। इसके साथ ही अलका याग्निक ने पोस्ट में अपनी इस बीमारी का दर्द भी फैंस के साथ शेयर किया है। हाल ही में अलका याग्निक ने अपने इंस्टा पर अपनी एक पुरानी तस्वीर शेयर की है, इसके साथ उन्होंने एक लंबा-चौड़ा पोस्ट लिखकर अपनी बीमारी का दर्द बयां किया है। उन्होंने इस पोस्ट में लिखा है – ‘मेरे सभी फैन्स, दोस्तों, फॉलोअर्स और शुभचिंतकों।
कुछ हफ्ते पहले, जब मैं एक फ्लाइट से बाहर निकल रही थी तो मुझे अचानक लगा कि मैं कुछ सुन नहीं पा रही हूं। इसके बाद मुझे पता लगा कि मैं वायरल अटैक का शिकार हो गई हूं, जिसकी वजह से मुझे सुनाई देना बंद हो गया है। मेरे डॉक्टर्स ने इसे एक रेयर सेंसरी नर्व हियरिंग लॉस डायग्नोज किया है, जो एक वायरल अटैक की वजह से हुआ है। इस अचानक से हुए बड़े सेटबैक ने मुझे शॉक कर दिया है। मैं उसे स्वीकार करने की कोशिश कर रही हूं, इस बीच आप मुझे अपनी दुआओं में याद रखिएगा।