Shiv Mandir Devabaloda

Shiv Mandir Devabaloda देवबलोदा का शिव मंदिर छत्तीसगढ़ राज्य की राजधानी रायपुर से करीब 25 किलोमीटर और भिलाई से करीब 4 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। यह शिव मंदिर 12 वीं से 13वीं शताब्दी का कलचुरी कालीन माना जाता है। मंदिर के गर्भगृह में मौजूद स्वयंभू शिवलिंग भूरे रंग की है। कलचुरी राजवंश के दौरान बलुआ प्रस्तर से बने इस मंदिर में सबसे खास बात कि इस मंदिर का शिखर ही नहीं है।

इस मंदिर के बगल में ही एक बावड़ीनुमा कुंड बना हुआ है। इस कुंड की खासियत है कि गर्मी के दिनों में भी इसका पानी नहीं सूखता। शिवरात्रि के अवसर पर यहां दो दिन का बड़ा मेला लगता है जिसमें हजारों श्रद्धालु शामिल होते हैं।

खजुराहो की तर्ज पर शिव और कई देवी-देवताओं की नक्काशीदार प्रतिमाएं आकर्षण का केन्द्र हैं। देवबलोदा के इस प्राचीन मंदिर की बनावट ही दर्शनीय है।

यह मंदिर प्राचीन संस्मारक एवं पुरातात्विक स्थल एवं अवशेष अधिनियम 1958 के अंतर्गत राष्ट्रीय महत्व का घोषित किया गया है।

PHOTO GALLERY