Kaivalya Dhaam

Kaivalya Dhaam रायपुर से तकरीबन 15 किलोमीटर की दूरी पर स्थित कैवल्‍य धाम मंदिर जैन समाज के तीर्थ स्‍थलों का एक नायाब नमूना हैा कैवल्‍य धाम भिलाई रोड स्थित कुम्‍हारी जिला दुर्ग में आता हैा जैन समाज के तीर्थ स्‍थलों की सादगी और सुन्‍दरता आपका मन मोह लेगी. यह एक धार्मिक पर्यटन स्‍थ्‍ाल है. इस मंदिर में कुल 26 तीर्थांकर जो कि 13 दायी ओर एवं 13 बायीं ओर स्थित है. बीच में भगवान आदिनाथ का एक विशाल मंदिर स्थित है. यहां मंदिर के भीतर की भव्‍यता और नक्‍काशी आपको आकर्शित करती है. पहला मंदिर देवी व आखिरी मंदिर देवता है का है उपर की ओर चढते क्रम में व नीचे उतरते क्रम में सभी तीथ्‍ाांकर के मंदिर की मूर्तियां अदभ्‍ाूत है जिनमें आप एक तिनके समान भी अंतर नहीं कर सकते है. उपर आदिनाथ मंदिर पर पहुंच कर यहां की भव्‍यता व आसपास के मनोरम द़श्‍य देखकर मन आनंदित हो जाता है. पीछे की ओर दादाबाडी स्थित है और पास में ही भोजनशाला व धर्मशाला भी बनी है जहां आप भोजन व आवास ले सकते है.

रायपुर के आसपास दर्शनीय स्‍थल में यह मंदिर बहुत ही खूबसूरत व आध्‍यात्मिक शांति प्रदान करता है्. यहां जाने के लिए आप टांटीबांध या भाठागांव रिंग रोड से भिलाई जाने वाली रोड से सीधे जा सकते है. या नंदनवन के पास स्थित पुल के नीचे से भी आप सीधे कैवल्‍य धाम पहुंच सकते है. नयी जगह घूमने के शौकीनों व शहर के बाहर शांति खोजने वाले कैवल्‍य धाम का दर्शन कर आनंदित हो सकते है.