joharcg.com कानपुर के महाराजपुर में ऑक्सफोर्ड मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में सरसौल के रहने वाले व्यापारी रामजी गुप्ता का 9 वर्षीय बेटा विनायक क्लास फोर्थ का छात्र है। छात्र के पिता राम जी गुप्ता ने टीचर पर आरोप लगाते हुए बताया कि मेरे बच्चे के बाल थोड़े बड़े हो गए थे, इसलिए मंगलवार को जब वह स्कूल गया तो उसके क्लास टीचर उत्कर्ष ने पहले बड़े बालों को लेकर उसको डांटा और उसके बाद सारी क्लास के सामने उसके बालों की चोटी बनाई और हाथ पकड़ कर पूरे स्कूल में घुमा दिया।
शिक्षक की इस हरकत से बच्चा डिप्रेशन में चला गया है और स्कूल जाने से भी मना करता है। वहीं, जब बेटे के स्कूल नहीं जाने के बारे में उसी स्कूल में पढऩे वाली उसकी बहन से पूछा तो उसने पूरी बात बता दी. इसके बाद हम लोगों ने स्कूल प्रशासन से बात की और बच्चों को स्कूल छोड़कर आ गए. हालांकि, जब बच्चों की छुट्टी हुई तो उन्हें स्कूल बस से घर भेजने के बजाय स्कूल में ही रोक लिया गया. जिसके बाद उससे तरह-तरह के प्रश्न किए गए. इसके बाद स्कूल प्रशासन ने बच्चे को एक प्राइवेट कार से घर भिजवाया. घर पहुंचते ही बच्चा गुमसुम सा रहने लगा।
घटना के संबंध में जानकारी देते हुए एडीसीपी लखन सिंह यादव ने बताया कि बच्चे के माता-पिता ने महाराजपुर थाने में शिकायत दी थी. जिसके बाद पुलिस ने स्कूल प्रबंधक आलोक शर्मा के साथ-साथ बच्चे के मां-बाप को भी थाने में बुलवाया तो प्रबंधक आलोक शर्मा ने बच्चों के परिजनों से माफी मांगते हुए टीचर उत्कर्ष को निकाल दिया. हालांकि, बच्चा अभी उसी स्कूल में पढ़ता है इसलिए पैरेंट्स ने केस वापस ले लिया है. अगर घर वाले कोई लिखित शिकायत करते हैं, तो मामले में कार्रवाई की जाएगी.