joharcg.com अहमदाबाद । गुजरात के अहमदाबाद में दर्दनाक सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई जिसका सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है। अहमदाबाद के वाडज में 73 साल के बुजुर्ग कारचालक की टक्कर से उस व्यक्ति की मौत हो गई जबकि एक महिला टक्कर के बाद छिटक कर दूर जा गिरी। इस हादसे में पांच लोग घायल हैं।
घटना वाडज के पास दशामाता मंदिर के सामने हुई जहां बुजुर्ग कारचालक ने तीन टू व्हीलर, एक रिक्शाचालक को टक्कर मारी और उसके बाद एक महिला और एक शख्स को टक्कर मार दी। सीसीटीवी में दिखाई दे रहा है कि कार से टक्कर लगने के बाद उसके नीचे फंसे शख्स को आसपास में इक_ा हुए लोगों ने बाहर निकाला। एक्सीडेंट में एक टू व्हीलर महिला चालक को भी गंभीर चोट आई है।