Wild Buffalo

Wild Buffalo छत्तीसगढ़ का राजकीय पशु है जंगली भैंस (वाइल्ड बफैलो) जिसे एशियाई भैंस के नाम से भी जाना जाता है, आज के समय में इसकी जनसँख्या करीब 4000 से भी कम बताई जाती है। वन भैंसा – छत्तीसगढ़ राजकीय पशु

  • वन भैंसा (Wild Buffalo) अर्थात Bubalus Bubalis है। वन भैंसा छत्‍तीसगढ के दुर्लभ एवं संकटग्रस्‍त प्रजातियों में से एक है। 
  • बींसवी सदी के शुरूआत में ये प्रजाति अमरकंटक से लेकर बस्‍तर तक क्षेत्र में बहुत अधिक संख्‍या में पाया जाता था, लेकिन धीरे-धीरे इनकी संख्‍या कम होती चली गई। अभी वर्तमान में वनभैंसा प्रमुखत: दंतेवाडा जिले के इन्‍द्रावती राष्‍ट्रीय उद्यान एवं उदन्‍ती अभारण्‍य में पाया जाता है।
  • यहां पाये जाने वाला वन भैंसें की नस्‍ल सर्वाधिक शुध्‍द है अत: छत्‍तीसगढ राज्‍य के वन भैंसे का विशेष महत्‍व है, इस कारण से छ.ग. शासन द्वारा इसे राज्‍य पशु का दर्जा दिया गया है।
  • शिकार तथा इसके रहवास पर मानव के बढते दबाव के कारण इसकी संख्‍या पर संकट बढ. गया है।वन भैंसा – छत्तीसगढ़ राजकीय पशु
  • इसको संरक्षित किये जाने के लिए छत्‍तीसगढ शासन द्वारा विशेष प्रयास किये जा रहे हैं।

Photo Gallery