जल संरक्षण अभियान

joharcg.com उमरिया। जल संरक्षण अभियान शासकीय अभियान नही है। इस अभियान को जन अभियान का स्व रूप दिया जाए। अभियान के संचालन में समाज के सभी वर्गाे जनप्रतिनिधि, शासकीय सेवकों, समाज सेवी संस्थाओं , एन आर एल एम , जन अभियान परिषद, सामाजिक , धार्मिक संगठनों, मीडिया कर्मियों , एन सी सी, एन एस एस तथा स्काउट के विद्यार्थियों का भी सहयोग लिया जाय। कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन ने समय सीमा की साप्तााहिक बैठक में जल संरक्षण अभियान के संचालन की समीक्षा करते हुए कहा कि जिला प्रशासन व्दारा अभियान को गति प्रदान करने हेतु जल संरचनाओ का वितरण कर विभिन्न विभागों को दायित्व सौंपा गया है।

संबंधित अधिकारी अपने विभागीय अमले का सहयोग लेकर समय सीमा में इन कार्याे को प्राथमिकता के आधार पर पूरा कराएं। उन्होने कहा कि आयुक्त शहडोल संभाग बी एस जामोद तथा जिला प्रशासन व्दारा जनपद पंचायतवार एवं नगरीय निकायवार मानीटरिंग अधिकारी नियुक्त किए गए है । इन अधिकारियों का दायित्व होगा कि दैनिक रूप से किए जाने वाले कार्याे की जानकारी निर्धारित प्रारूप में संबंधित नोडल अधिकारी को भेजे। ग्रामीण क्षेत्रों के लिए सीईओ जिला पंचायत अभय सिंह, नगरीय निकायों के लिए परियोजना अधिकारी शहरी विकास अभिकरण को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है ।

संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए है कि कार्य प्रारंभ करने के पूर्व के फोटो एवं वीडियो , कार्य के मध्य के फोटो एवं वीडियो तथा कार्य समाप्त होने के पश्चात फोटो एवं वीडियो अनिवार्य रूप से तैयार कराएं। बैठक में सीईओ जिला पंचायत अभय सिंह, अपर कलेक्टर शिव गोविंद सिंह मरकाम, एसडीएम बांधवगढ रीता डेहरिया, एसडीएम मानपुर कमलेश नीरज, डिप्टी कलेक्टर मीनांक्षी इंगले, हरनीत कौर, अंबिकेश प्रताप सिंह सहित जिला प्रमुख अधिकारी उपस्थित रहे।