Joharcg.com प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी गोपाष्टमी के पावन अवसर पर मां अंगारमोती गोधाम तुमाबुजुर्ग में वार्षिक उत्सव गोपाष्टमी का आयोजन किया गया है। इस अवसर पर गो पूजन, भजन एवं प्रसादी का कार्यक्रम रखा गया है। साथ ही ऐसे गौपालक जिन्होंने गोधाम में रह रही अशक्त गोमाता का वार्षिक व्यय प्रदान कर उसे गोद लिया है, उनके द्वारा संकल्प के साथ पूर्ण गौपूजन विधि विधान के साथ सपरिवार किया जाएगा।
मां अंगारमोती गोधाम के अध्यक्ष दीपक लखोटिया ने बताया कि 11 नवंबर को प्रात: 11 से 1 बजे तक गो पूजन एवं हवन, दोपहर 1 से 2:30 बजे तक प्रसादी, दोपहर 2:30 से 4:30 बजे तक भजन एवं पूजन, शाम 4:30 बजे गोमाता की महाआरती का आयोजन होगा। उन्होंने बताया कि गोपाष्टमी पर्व को धूमधाम से मनाने के लिये गौशाला में व्यापक तैयारियां की गई है। जो लोग अपने और अपने परिवार के मनोरथों की पूर्ति के लिए गौ पूजन, गौ दान,आजीवन गौपालक अथवा घर में गौ पालन हेतु नि:शुल्क बछिया लाना चाहते हैं, ऐसे लोग भी गोपाष्टमी कार्यक्रम में आमंत्रित हंै। पूजन हेतु सम्पूर्ण सामग्री, गौग्रास एवं पंडित की व्यवस्था संस्था द्वारा नि:शुल्क की गई है। अपने पूरे परिवार के साथ आकर अपने इच्छित फल प्राप्ति हेतु पूरे विधि विधान के साथ गोपूजन इत्यादि करा सकते हैं। गौ दान संकल्प के लिए पूर्व सूचना आवश्यक है। उन्होंने इस अवसर पर अधिक से अधिक संख्या में लोगों से सपरिवार उपस्थित होने की अपील की है।