आक्रोशित सेक्टर-9 हॉस्पिटल के करीब ढाई सौ सफाईकर्मियों को प्रबंधन ने दिया आश्वासन
Joharcg.com भिलाई इस्पात संयंत्र में जबसे ठेका पद्धति लागू हुआ है तब से आये दिन ठेका एजेंसियों द्वारा श्रमिकों के साथ धोखाधड़ी किये जाने का मामला सामने आता रहा है। एक बार फिर इसी प्रकार का मामला सामने आया है जिसमें बीएसपी के ठेका श्रमिकों से एजेंसी ने धोखा धड़ी किया है। सामने दीपावली जैसा प्रमुख त्यौहार है और सेक्टर 9 हॉस्पिटल के सफाईकर्मियों का एजेंसी ने अब तक सितंबर माह का वेतन का भुगतान नही किया है जिसके कारण सेक्टर 9 के सफाईकर्मी बेहद आक्रोशित है।
भिलाई सेक्टर 9 हॉस्पिटल में कार्यरत करीब 240 ठेका सफाई कर्मियों का सितंबर महीने का वेतन अब तक नही मिला है और सामने दीपावली जैसा प्रमुख त्यौहार है। इन्होंने भिलाई इस्पात संयंत्र प्रबंधन से शिकायत कर आरोप लगाया है कि ठेका एजेंसी को बदले एक माह हो चुका है, लेकिन उनके वेतन का भुगतान नहीं हुआ है। उन्होंने आरोप लगाया है कि संबंधित ठेकेदार ने उन्हें दो साल से अंतिम वेतन और कटौती किए गए वेतन का भुगतान भी नहीं किया है। इतना ही नहीं ठेकेदार ने उनके पीएफ और ईएसआईसी कटौती में भी धांधली की है। इस संबंध में रविवार को बड़ी संख्या में मजदूर सीटू के ऑफिस पहुंचे और पदाधिकारियों से मिले।
हिंदुस्तान इस्पात ठेका श्रमिक यूनियन सीटू ने मजदूरों की इस मांग को पूर्व ठेका कंपनी प्रथम नेशनल सेक्युरिटी एजेंसी और बीएसपी के अधिकारियों तक पहुंचाया है। सीटू के महासचिव योगेश कुमार सोनी ने बताया कि मजदूरों ने बीएसपी के महाप्रबंधक औद्योगिक संबंध विभाग, उप महाप्रबंधक जवाहर लाल चिकित्सालय व अनुसंधान केंद्र सेक्टर-9 और प्रबंधक ठेका प्रकोष्ठ विभाग से शिकायत की है। अपनी शिकायत में उन्होंने आरोप लगाया है कि मेसर्स प्रथम नेशनल ठेका कंपनी में कार्य करने वाले लगभग 240 सफाई कर्मियों को अब तक सितम्बर माह का वेतन नहीं मिला है। इस कंपनी का ठेका 23 सितम्बर 2021 को समाप्त हो गया है, इसके बाद भी ठेका कंपनी उनके हक का भुगतान नहीं कर रही है। इस बारे में जब ठेका कंपनी के ठेकेदार भारत भूषण तिवारी से बात की गई तो उन्होंने कहा कि जल्द ही सभी मजदूरों को सितंबर माह का भुगतान कर दिया जाएगा। उनके अन्य भुगतान और शिकायतों का भी कंपनी द्वारा पूरा निराकरण किया जाएगा।
मजदूरों के दिए गए वेतन में धांधली का आरोप
शिकायत के माध्यम से मजदूरों ने बताया कि प्रथम नेशनल एजेंसी के द्वारा कम वेतन का भुगतान किया गया। वेतन में धांधली के साथ-साथ पीएफ में गड़बड़ी की गई है। श्रमिकों ने बकाया वेतन का भुगतान सहित 2 वर्षो का अंतिम भुगतान कराने की मांग की है। इस बारे में ठेका कंपनी का कहना है कि उनके द्वारा सभी कर्मचारियों का पीएफ डाला है। कुछ कर्मचारियों के दो-दो यूएन नंबर जनरेट हो जाने से उनके पास पीएफ का मैसेज नहीं आता है। इसके साथ ही इसमें ज्वाइनिंग डेट की भी तकनीकी खामी आई है। उसे जल्द दूर कर दिया जाएगा।
सफाई कर्मियों की शिकायत हमारे पास आई है। हमने ठेका कंपनी से इस संबंध में बात की है। दो से तीन दिन में सभी भुगतान कर दिया जाएगा। यदि समय पर सफाई कर्मियों का भुगतान नहीं होता तो ठेका कंपनी का भुगतान रोक कर कर्मचारियों भुगतान किया जाएगा।