joharcg.com शासकीय रेवती रमण स्नातकोत्तर महाविद्यालय सूरजपुर एवं शासकीय नवीन कन्या महाविद्यालय सूरजपुर के संयुक्त तत्वावधान में आज जनजातीय गौरव दिवस का आयोजन किया गया। इस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक प्रेमनगर भूलन सिंह मरावी ,मुख्य श्री इंदर भगत (प्रदेश अध्यक्ष जनजाति गौरव समाज) विशिष्ट अतिथि श्रीमती स्वाति सिंह (अध्यक्ष जनपद पंचायत सूरजपुर) , यशवंत प्रताप सिंह (अध्यक्ष जनभागीदारी समिति) के उपस्थिति में आयोजित हुआ।
समारोह का शुभारंभ माननीय अतिथियों के द्वारा मां सरस्वती एवं जनजातीय समाज के विभूतियों के छाया चित्र में माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर किया गया। जिले के अग्रणी महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एच.एन.दुबे ने स्वागत उद्बोधन के साथ समस्त अतिथियों का अभिनंदन किया। मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित विधायक श्री भूलन सिंह मरावी ने जनजातीय विरासत एवं संस्कृति के संबंध में प्रकाश डाला साथ ही उपस्थित छात्र-छात्राओं से उनके विरासत को संजोकर रखने हेतु प्रेरित किया।
मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित इंदर भगत ने जनजातीय समाज के ऐतिहासिक, आर्थिक एवं सामाजिक योगदान विषय पर विस्तृत विवरण मंच के माध्यम से प्रस्तुत किया। इंदर भगत ने भारतवर्ष के विकास एवं उसके प्रगति के लिए जनजातीय समुदाय के योगदान को विस्तृत रूप से प्रस्तुत किया। इस क्रम में श्री भगत ने भारत के स्वतंत्रता हेतु जनजातीय समाज द्वारा किए गए विभिन्न क्रांतियों का क्रमबद्ध विवरण साझा किया गया।
कार्यक्रम के दौरान महाविद्यालयीन छात्र एवं छात्राओं ने रंगारंग एवं मनमोहक नृत्य के माध्यम से छत्तीसगढ़ी संस्कृति एवं परंपरा को प्रकट किया। इस मौके पर महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने छत्तीसगढ़ी व्यंजनों को प्रदर्शित किया। उक्त कार्यक्रम में शासकीय नवीन कन्या महाविद्यालय के प्राचार्य श्री बृजलाल साहू ,दोनों महाविद्यालय के संयोजक आनंद पैकरा , दिग्विजय सिंह, सह संयोजक, डॉ. सलीम किस्पोट्टा एवं सुश्री पूजांजली भगत सहित महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

