The era of special trains will end
The era of special trains will end

कोरोना काल में भारतीय रेल स्पेशल ट्रेनों का परिचालन कर रहा था, देश में कोरोना के घटते मामलों को देखते हुए मंत्रालय ने अब स्पेशल ट्रेन के दूर को ख़त्म करते हुए देशभर में सामान्य ट्रेन सेवा को पूरी तरह बहाल करने का ऐलान किया है। मंत्रालय ने स्पेशल नंबर के तौर पर चलने वाली सभी ट्रेनों को अब रेगुलर ट्रेन नंबर पर चलाने का आदेश दिया है। यानी कि कोरोना आने से पहले देश में चल रही 1700 एक्सप्रेस और सुपरफास्ट ट्रेन फिर से चलनी शुरू हो जाएंगी। अब ट्रेने फिर से पहले की तरह चलेंगी। स्पेशल ट्रेन का चार्ज यात्रियों को नहीं देना पड़ेगा ।

रेल मंत्रालय के मुताबिक कोरोना महामारी को देखते हुए जिन ट्रेनों को कोविड स्पेशल, एक्सप्रेस स्पेशल या हॉलिडे स्पेशल के रूप में चलाया जा रहा था। उनकी सेवा अब रेग्युलर ट्रेनों जैसी होगी। यानी कि ये सभी ट्रेनें अपने पुराने रेग्युलर नंबर और टाइमिंग के साथ पटरियों पर चलेंगी। इसके साथ ही कोरोना से पहले वाला ट्रेन किराया फिर से लागू हो जाएगा। पिछले साल कोरोना महामारी शुरू होने के बाद रेलवे देशभर में 25 मार्च 2020 से यात्री ट्रेन सेवा रोक दी गई थी। बाद में प्रभावित लोगों को उनके घरों तक पहुंचाने के लिए श्रमिक स्पेशल ट्रेनें शुरू की गई. इन ट्रेनों को नए नंबर, नई टाइमिंग और नए किराये के साथ देश के विभिन्न हिस्सों में चलाया गया। मंत्रालय के इस आदेश के बाद पिछले डेढ़ साल से बंद पड़ी करीब 1700 सुपरफास्ट और एक्सप्रेस ट्रेनें फिर से संचालन में आ जाएंगी। हालांकि इन ट्रेनों में सफर करने वाले लोगों को मास्क, सोशल डिस्टेंसिग जैसे कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते रहना होगा ।