Bharat Ratna Indira Gandhi and Iron Man Sardar Vallabhbhai Patel
Bharat Ratna Indira Gandhi and Iron Man Sardar Vallabhbhai Patel

Joharcg.com स्थानीय पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में जनसम्पर्क विभाग द्वारा भारत रत्न इंदिरा प्रियदर्शिनी गाँधी एवं लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर आधारित प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस प्रदर्शनी में लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। प्रदर्शनी में न केवल छत्तीसगढ़ से बल्कि दूसरे राज्यों से आए हुए छात्रों एवं नागरिकों ने भी अवलोकन किया। मणिपुर से आये छात्रों की टीम ने इंदिरा गांधी के व्यक्तित्व पर आधारित प्रदर्शनी को अवलोकन कर खूब सराहना की। उन्होंने 1971 में हुए युद्ध के प्रतीकात्मक मॉडल के पास सलामी देतें हुए अपने यादों को मोबाइल कैमरे से कैद किया। मणिपुर से आए किंमतू ने कहा इंदिरा गांधी जी व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर आधारित प्रदर्शनी से उनके व्यक्तित्व के बारे में जो जानकारी मिली, वह काफी प्रेरणादायक है। साथ ही प्रदर्शनी में आए हुए सभी मंत्रीगण, जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक छात्र-छात्राओं ने संदेश पटल पर अपने संदेश लिखकर श्रद्धासुमन अर्पित किए।