Joharcg.com घाटे में चल रही सरकारी विमान कंपनी एयर इंडिया को टाटा संस ने अधिक बोली लगाकर अपने नाम कर लिया है. सरकारी कंपनी Air India को टाटा खरीदने जा रहा है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अब टाटा ग्रुप एयर इंडिया का नया मालिक होगा. एयर इंडिया के लिए Tata Group और SpiceJet के अजय सिंह ने बोली लगाई थी

रिपोर्ट के मुताबिक, मंत्रियों के एक पैनल ने एयरलाइन के अधिग्रहण के प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया है. आने वाले दिनों में एक आधिकारिक घोषणा की उम्मीद है. दिसंबर तक टाटा को एयर इंडिया का मालिकाना हक मिल सकता है. बता दें कि JRD Tata ने 1932 में Tata Airlines की स्थापना की थी. दूसरे विश्व युद्ध के वक्त विमान सेवाएं रोक दी गई थीं. जब फिर से विमान सेवाएं बहाल हुईं तो 29 जुलाई 1946 को टाटा एयरलाइंस का नाम बदलकर उसका नाम एयर इंडिया लिमिटेड कर दिया गया था. आजादी के बाद 1947 में एयर इंडिया की 49 फीसदी भागीदारी सरकार ने ले ली थी. 1953 में इसका राष्ट्रीयकरण हो गया.

52 replies on “सबसे ज्यादा बोली लगाकर Air India को Tata Group ने किया अपने नाम, बेस प्राइस से 3,000 करोड़ रुपए से अधिक देकर खरीदा”