joharcg.com भारत और अमेरिका के बीच वर्ल्ड कप 2024 का अहम मुकाबला खेला गया। इस मैच को टीम इंडिया ने अपने नाम कर लिया। भारतीय टीम इस मैच में मिली जीत के साथ ही टी20 वर्ल्ड कप सुपर 8 के लिए क्वालीफाई कर चुकी है। भारतीय टीम ने इस मैच में अमेरिका को 7 विकेट से हराया और टूर्नामेंट में जीत की हैट्रिक लगाई है। अमेरिका के खिलाफ भारतीय गेंदबाजों का प्रदर्शन काफी कमाल का रहा। आपको बता दें कि इस मैच का आयोजन न्यूयॉर्क के नसाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में किया गया था। इस वेन्यू पर वर्ल्ड कप के दौरान गेंदबाजों का दबदबा देखने को मिला है। ऐसा ही कुछ इस मुकाबले में भी रहा। अमेरिका के खिलाफ भारत को एक छोटा का टारगेट चेज करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।