health day
health day

Joharcg.com आज कलेक्टर ड़ॉ गौरव कुमार सिंह के निर्देशन मे जिला पंचायत सीईओ श्री राहुल देव के मार्गदर्शन व मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी डॉ आर एस सिंह के निर्देश में विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र की उपाधि प्राप्त विशेष पीछड़ी जनजाति पंडो समुदाय के लोगों कि उपस्थित में  महामहिम राष्ट्रपति भवन पंडोनगर परिसर में मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया। इस दौरान पार्वती नर्सिंग कालेज के छात्रों ने आकर्षक नुक्कड़ नाटक का आयोजन कर नशा, सामाजिक कुरीतियों मे शामिल अंधविश्वास, बैगा-गुनिया से होने वाले दुष्प्रभाव पर संदेह प्रसारित करने वाले प्रदर्शन पर पंडो समाज के उपस्थित बड़ी संख्या में लोगों को जागरूक किया।

इस दौरान कार्यक्रम में  परिवार कल्याण अधिकारी डॉ.काशीराम खुसरो, जिला नोडल अधिकारी (एनएमएचपी) डॉ. राजेश पैकरा , जिला कार्यक्रम प्रबंधक डॉ.अनिता पैकरा ,डीएमएचपी टीम के साइकोलॉजिस्ट श्री सचिन मातुरकर , सोशल वर्कर प्रियंका, साइकेट्रिक नर्स नंदकिशोर वर्मा, कम्यूनिटी नर्स मनोज कुमार सहित अन्य नें उपस्थित जनो को स्थानीय परिवेश में नशा, मानसिक स्वास्थ्य सहित अन्य विषयों पर आवश्यक जानकारी दिया गया।जिसमें जिला नोडल अधिकारी (एनएमएचपी) डॉ. राजेश पैकरा ने बताया कि शारीरिक स्वास्थ्य की भांति मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहना और इस दिशा में सतर्क रहना अति आवश्यक है। एक सबसे बड़ी चुनौती लगातार वैश्विक महामारी कोरोनाकाल के बाद सामने आए हालातों में हर उम्र ,वर्ग व क्षेत्र के अच्छे खासे पढ़े-लिखे, शिक्षित वर्ग भी  मानसिक समस्याओं के इलाज या लक्षण के प्रति सर्तक नहीं है।अनेक लोग मन की बीमारी को स्वीकार ही नहीं कर पाते हैं और यही वजह है कि इसके उपचार में देरी होती है।अगर मानसिक तनाव या निंद, चिड़चिड़ापन जैसे लक्षण दिखे या अनुभव करें तो तत्काल नजदीकी अस्पताल में पदस्थ चिकित्सक से खुलकर अपनी समस्या को जाहिर करें, जिससे उपचार सुविधा निशुल्क तौर पर उपलब्ध होगी।

One reply on “पंडोनगर राष्ट्रपति भवन में हुआ विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर ग्राम चौपाल का आयोजन”