Joharcg.com उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में एसएसपी की ताबड़तोड़ कार्रवाई से अपराधी कितने खौफजदा है इसका ताजा उगाहरण थाना नागल क्षेत्र में देखने को मिला जहां का दोपहर के समय थानाध्यक्ष बीनू चौधरी थाने में जनसुनवाई कर रहे थे। उसी समय एक व्यक्ति हाथ में तख्ती लेकर थाने में पहुंचा। जहां उसने थानेदार के सामने खुद को गैंगस्टर अशरफ उर्फ नानू बताया। जैसे ही उसने अपना नाम लिया तो पुलिस भी हक्की-बक्की रह गई। गैंगस्टर नानू ने थानेदार के सामने कहा कि उसके खिलाफ कई मुकदमें दर्ज हैं। 3 महीना पहले पुलिस ने उसके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में केस दर्ज किया था, पुलिस उसे गिरफ्तार करने के लिए लगातार लगातार दबिश भी दे रही थी। जिसकी वजह से मुठभेड़ में गोली लगने के डर से नानू ने थाने में पहुंचकर खुद को गिरफ्तार कर जेल भेजने की गुहार लगाई। साथ ही अपराध से तौबा करने की भी बात कही। गैंगस्टर नानू को थाने पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने तुरंत ही हिरासत में लेकर कानूनी कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। थानाध्यक्ष बीनू सिंह के मुताबिक गैंगस्टर अशरफ उर्फ नानू के खिलाफ गोकशी और गैंगस्टर एक्ट में कई मुकदमें दर्ज हैं। नानू ने थाने में पहुंचकर गिरफ्तारी दी। जिसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। पुलिस के मुताबिक, गैंगस्टर नानू के खिलाफ कई मुकदमें दर्ज हैं। वह गांव का पूर्व प्रधान भी रहा है।