Joharcg.com प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को लखनऊ के ज्यूपिटर हाॅल पहुंचे. मंच पर सीएम योगी, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और केन्द्रीय शहरी एवं आवासन मंत्री हरदीप पुरी मौजूद रहे. इस दौरान पीएम मोदी ने आवास योजना के 75 हजार लाभार्थियों को घरों की चाबी सौंपी और कहा, भारत की सफलता दुनिया देख रही है ।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि लखनऊ आता हूं तो अवधी क्षेत्र की विशिष्टया दिखाई देती हैं. डिफेंस एक्सपो में पूरे यूपी के लोग आए. यूपी के विकास से जुडी योजनाओ का लोकार्पण-शिलान्यास किया गया. देश मे पीएम आवास योजना मे 80% मालिकाना हक महिलाओं का है. 10 लाख के आवास की रजिस्ट्री मे यूपी सरकार 2% छूट स्टाम्प ड्यूटी मे दे रहा है. सरकार जो मकान देगी उसका मालिकाना हक महिला को देने का निर्णय लिया गया है. बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर विवि में अटल अध्ययन पीठ की स्थापना की गई, मां भारत के उस महान सपूत को जीवंत रखने का अच्छा कार्य है. तकनीक युग में भारत ने व्यापक विकास किया है, लोग यह सोचते थे कैसे होगा, लेकिन हमने कर दिखाया. 2014 मे देश ने सेवा का मौका दिया. यूपी का विशेष आभारी. 2014 से पहले 13लाख आवास मंजूर जिसमें 8लाख बने. हमने एक करोड 13 लाख घरों को मंजूरी दी, जिसमें 50 लाख आवास बन चुके हैं. घरों के डिजाइन से लेकर जो सुविधाजनक हो वैसा मकान लाभार्थी स्वयं बनाए. इसकी पूरी आजादी दी. निर्माण की स्पष्ट नीति बनाई. साइज तय किया. लाभार्थी को धन सीधे उनके एकाउंट में एक लाख करोड़ रुपए की धनराशि इस योजना मे दिया गया ।