Kush Kumar Baghel
Kush Kumar Baghel

Joharcg.com जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति कांकेर से ऋण प्राप्त कर ग्राम आमाबेड़ा में फोटो स्टुडियो एवं फोटोकॉपी मशीन का संचालन करने वाले कुश कुमार बघेल अब आत्मनिर्भर हो चुके हैं। उन्होंने अंत्यावसायी विकास निगम से 02 लाख रूपये का ऋण लिया था, जिसे प्रतिमाह 04 हजार रूपये जमाकर ऋण मुक्त भी हो चुके हैं।

कुश कुमार बघेल ने बताया कि अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति से उन्होंने स्वरोजगार स्थापना के लिए 02 लाख रूपये का ऋण लिया था, जिससे उन्होंने फोटो कॉपी मशीन, कम्प्यूटर, लैपटॉप, प्रिंटर, स्कैनर के अलावा डीएसएलआर का कैमरा खरीदकर दुकान स्थापित किया, दुकान बढ़िया चल रहा है, इससे उन्हें प्रतिमाह 08 से 10 हजार रूपये तक की आमदनी प्राप्त हो जाती है। प्राप्त आमदनी में से प्रतिमाह 04 हजार रूपये नियमित रूप से किश्त जमा कर अब ऋण मुक्त भी हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि दुकान का संचालन अपने भाई लव कुमार बघेल के साथ मिलकर करते हुए अपने परिवार का भरण-पोषण कर रहे हैं।