Koushilya Mata Mandir
Koushilya Mata Mandir छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से करीब 27 किलोमीटर की दूरी पर स्थित चंदखुरी ग्राम में माता कौशल्या का प्राचीन मंदिर विराजमान है। जैसे पुष्कर में ब्रह्मा जी का अकेला प्राचीन मंदिर है, वैसे ही रायपुर के पास कौशल्या जी का अकेला मंदिर स्थित है।
दुनिया का एकमात्र राम की जननी माता कौशिल्या का प्रसिद्ध मंदिर छत्तीसगढ़ में स्थित है व चंद्रखुरी नामक ग्राम पर सात तालाबों के बीच स्थित है| तालाब के बीच पुल के माध्यम से मंदिर तक पंहुचा जाता है | बरसात के समय मंदिर की शोभा देखने लायक होती है| मंदिर प्रांगम की सुंदरता दूर से ही भव्य दिखाई देती है|मंदिर के चारो तरफ अनेक वृक्ष लगे हुए है तथा गार्डन का निर्माण किया गया है | मंदिर प्रांगण में भक्तो को आकर्षित करने के लिए नाना प्रकार के निर्माधीन प्रतिमाओं का निर्माण किया गया है | उनमे से सबसे सुंदर विष्णु की शेष शैय्या में बनी प्रतिमा है जो तालाब के बीच में स्थित है | वहा तक सिर्फ तैर के पंहुचा जाता है |नवरात्रि के समय भक्तो की भारी भीड़ देखने को मिलती है |