Collector
Collector

घटना स्थल पर पहुंचे कलेक्टर-एसपी, घायलों से की मुलाकात

Joharcg.com पत्थलगांव विकास के बस स्टैंड के पास वाहन से दुर्घटना होने के कारण एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई और 16 लोग घायल हो गए हैं। सूचना मिलते ही कलेक्टर रितेश कुमार अग्रवाल और पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल मौके पर उपस्थित होकर घायलों की सहायता की और घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पत्थलगांव में भर्ती कराया गया है। कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक ने संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि जिला प्रशासन द्वारा हर संभव सहायता की जाएगी। घायलों को किसी भी प्रकार की समस्या नहीं आएगी। डॉक्टरों की निगरानी में घायलों का ईलाज कराया जा रहा है। जिन मरीजों को ईलाज के लिए बाहर भेजने की आवश्यकता पड़ेगी उनको एम्बुलेंस के माध्यम से भेजने की जिम्मेदारी जिला प्रशासन की रहेगी।

पुलिस विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार दुर्घटना में एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई है। और 16 लोग घायल बताया जा रहा है। कलेक्टर ने कहा कि मृत्य हुए व्यक्ति के परिजन को जिला प्रशासन के द्वारा मुआवजा भी दिया जाएगा। पुलिस अधीक्षक जशपुर कार्यालय से प्राप्त जानकारी अनुसार सड़क दुर्घटना घटना के दोनों आरोपियों को गिरफ़्तार कर लिया गया है। आरोपी बबलू विश्वकर्मा पिता राधेश्याम विश्वकर्मा उम्र 21 वर्ष निवासी सिंगरौली , बैढ़न तथा शिशुपाल साहू पिता रामजन्म साहू उम्र 26 वर्ष निवासी बरगवान थाना बरगवां जिला सिंगरौली दोनों आरोपी मध्य प्रदेश के निवासी हैं एवं छत्तीसगढ़ से पास हो रहे थे। दोनों आरोपियों के विरुद्ध विधि अनुसार कार्रवाई पुलिस द्वारा की जा रही है।

1,259 replies on “पत्थलगांव सड़क दुर्घटना में मृतक के परिजनों को दी जाएगी मुआवजा राशि कलेक्टर”