Pathalgaon
Pathalgaon

Joharcg.com पत्थलगांव हिट एंड रन केस के घटना से आक्रोशित होकर जिला भाजयुमो अध्यक्ष विनायक पटनायक के नेतृत्व पर रायगढ़ भाजयूमो ने मुख्यमंत्री बघेल की शव यात्रा निकाल कर पुतला दहन का आह्वान किया था। रविवार को युवा मोर्चा रायगढ़ के कार्यकर्ताओं ने भाजपा कार्यलाय से शव यात्रा लेकर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ स्टेशन चौक पर सीएम भूपेश बघेल का पुतला दहन किया। इस दौरान पुलिसवालो और कार्यकर्ताओ के बीच झूमा-झटकी देखने को मिली और दोषियों को फांसी देने की मांग की करते नारे लगाए।

पुतला दहन के दौरान गुस्से से भरे कार्यक्रताओं ने दोषियों को फाँसी दो, मादक पदार्थों की तस्करी बन्द करो, गृहमंत्री इस्तीफा दो ऐसे जोरदार नारा लगाए। पुतला दहन के दौरान नारों के साथ युवा मोर्चा ने पुतला दहन कार्यक्रम को अंजाम दिया।

इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से आशीष ताम्रकार, कौशलेश मिश्रा, विलिस गुप्ता,वंदना केशरवानी, विकास केडिया, विनायक पटनायक, राजेश बेहरा, प्रवीण द्विवेदी, अंशु टूटेजा, प्रदीप राठौर, जग्गनाथ प्रधान, अमरदीप सिंह जटाल, अतुल शर्मा, अजित शर्मा, अंकित मिश्रा, जितेंद्र निषाद, राकेश रात्रे, केतन सिंह गहलोत, ऐश अग्रवाल, सतनाम सिंह, निकुंज शर्मा, अविनाश चौहान, मलय शर्मा, अंकुर गोरख, आकाश शर्मा, साहिल मनियार, हरदीप सिंह शेरगिल, रमेश कुम्भकार, दीपक अग्रवाल, अनीश सिंह, गुननु सिंह सिदार, दीपक मेहता, एल एस चौहान , प्रीतम चौहान, चाहत दिग्वा, किसन चौहान इत्यादि भाजयूमो कार्यकताओं की उपस्थिति रही।