Joharc.com सम्पूर्ण विश्व पर संकट बनकर आई कोरोना महामारी से अनेकों परिवार प्रभावित हुए हैं, मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की मंशानुसार कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह के द्वारा पूरे प्रदेश में अनूठी पहल करते हुए, ऐसे परिवारों के लिए संवेदना कार्यक्रम चलाया जा रहा है। जिला पंचायत सीईओ श्री राहुल देव के मार्गदर्शन एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री चंद्रबेश सिंह सिसोदिया के नेतृत्व में संवेदना कार्यक्रम अंतर्गत सैकड़ों परिवारों को राहत पहुंचा कर जिला प्रशासन सूरजपुर ने एक संवेदनशील प्रशासन की भूमिका अदा की है।

  कोरोना से पीड़ित परिवार में एक घर श्रीमती लीलासनी जायसवाल का भी है, जिनके पति स्व. सतानंद जायसवाल की मृत्यु कोरोना से होने के बाद घर की सम्पूर्ण जिम्मेदारी उनके ऊपर आ गई। ऐसे में उनके सामने आर्थिक संकट भी खड़ा हो गया और बच्चों की जिम्मेदारी ने भी परेशान कर दिया था। इस स्थिति में जिला प्रशासन उनके लिए सहारा बना है लीलासनी के दोनों बच्चे अविनाश जायसवाल उम्र 16 वर्ष एवं अंजली जायसवाल उम्र 14 वर्ष को महतारी दुलार योजना अंतर्गत निःशुल्क शिक्षा प्रदाय की जा रही है। इसके साथ ही आज कलेक्ट्रेट कार्यालय में जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री चंद्रबेश सिंह सिसोदिया के द्वारा लीलासनी जायसवाल को किराना व्यवसाय करने के लिए एक लाख रुपये का चेक प्रदाय किया है एवं हर संभव मदद करने की प्रतिबद्धता प्रकट की है। श्रीमती लीलासनी जायसवाल ने इस हेतु मुख्यमंत्री सहित जिला प्रशासन को धन्यवाद ज्ञापित किया है।

One reply on “कोरोना में घर का मुखिया खोने के बाद भैयाथान की लीलासनी जायसवाल के लिए जिला प्रशासन बना सहारा”