Chandi Mandir
Chandi Mandir

Joharcg.com सहसपुर लोहारा विकासखंड के ग्राम गौरमाटी में प्राचीन काल से 3 तालाबों के मध्य विराजमान मां चंडी देवी के मंदिर में शारदीय नवरात्रि का पर्व श्रद्धा भक्ति के साथ मनाया जा रहा है। सिल्हाटी-थान खमरिया मुख्य मार्ग पर स्थित ग्राम गोरमाटी की दक्षिण दिशा में अद्वितीय प्राकृतिक स्थल पर स्वयं प्रकट मां चंडी देवी का मंदिर दूर-दूर के श्रद्धालुओं का आस्था का केंद्र बना हुआ है। मंदिर परिसर का शांत तथा शीतल वातावरण दर्शनार्थियों को सहज ही आकर्षित करता है। मंदिर में 60 घृत तथा 280 तेल सहित कुल 340 ज्योति कलश दूर-दूर के श्रद्धालुओं के द्वारा प्रज्वलित कराए गए हैं। ज्योति कलश प्रज्ज्वलित कराने वालों में प्रमुख रूप से छत्तीसगढ़ के मंत्री मोहम्मद अकबर, विधायक ममता चंद्राकर, पूर्व विधायक मोतीराम चंद्रवंशी, अर्जुन तिवारी,रघुराज सिंह, कलेक्टर रमेश कुमार शर्मा, अजीत चंद्रवंशी, पुलिस अधिकारी नरेंद्र बेताल सहित अन्य श्रद्धालु सम्मिलित हैं। महाष्टमी पर मातारानी का विशेष श्रृंगार के साथ मंदिर परिसर में हवन पूजन का कार्य संपन्न होगा।

864 replies on “चंडी मंदिर में गौरमाटी में 340 ज्योति कलश प्रज्वलित”