knives
knives

Joharcg.com राजधानी पुलिस चाकूबाजी व अन्य घटनाओं पर लगातार नियंत्रण करने के उद्देश्य से चाकूबाजों/धारदार हथियार रखकर घुमने वालों की पतासाजी कर लगातार कार्यवाई कर रही है। इसी क्रम में शुक्रवार को 3 आरोपियों को पकड़ा गया है। इन पर धारा 25, 27 आम्र्स के तहत कार्रवाई की जा रही है। आरोपी सूरज कुमार दुर्गा सिविल लाईन का निवासी है, अंकित बाग टिकरापारा का रहने वाला है और आरोपी प्रकाश सोनी को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से चाकू जप्त कर अग्रिम कारवाई की गयी है।