Joharcg.com संसदीय सचिव विकास उपाध्याय ने बुधवार को महापौर एजाज ढेबर, छत्तीसगढ़ योग-आयोग के अध्यक्ष ज्ञानेश शर्मा के साथ रायपुरा स्थित गधी तालाब के जीर्णोद्धार हेतु तैयार की गई कार्य योजना का भूमिपूजन किया। रायपुर स्मार्ट सिटी लि. द्वारा 85.48 लाख रुपये की लागत से गधी तालाब के उन्नयन हेतु कार्य योजना तैयार की गई है। इस अवसर पर रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के अतिरिक्त प्रबंध संचालक चंद्रकांत वर्मा भी सम्मिलित हुए। कार्यक्रम स्थानीय विधायक उपाध्याय ने उपस्थित आम नागरिकों से कहा कि क्षेत्र के सभी तालाबों का सौंदर्यीकरण आपके सुझाव के अनुसार किया जा रहा है। उन्होंने कहा जोरा एवं डगनिया तालाब का सौंदर्यीकरण कार्य प्रारंभ है, जो जल्द पूरा कर लिया जाएगा। महापौर ढेबर ने एल्डरमेन डेमेंद्र यदु के सुझाव पर अमल करते हुए अधिकारियों को मौके पर ही निर्देशित कर कहा कि तालाब में महिला चेंजिंग रूम के साथ पुरुष चेंजिंग रूम भी बनाया जाए। छ.ग. योग-आयोग के अध्यक्ष एवं नगर पालिक निगम के लोक कर्म विभाग के अध्यक्ष ज्ञानेश शर्मा ने कहा कि पौराणिक महत्व के अनुरूप महादेव घाट एवं मुख्य मार्ग के बाजार को सुव्यवस्थित स्वरूप प्रदान करने कार्य योजना तैयार किये जाने का निर्णय लिया जाएगा।

रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा गधी तालाब के चारों तरफ टो-वॉल, रिटेनिंग वॉल रिपेरिंग, पेवर, पाथवे निर्माण, पचरी, घाट निर्माण, सामुदायिक भवन निर्माण, महिला चेंजिंग रूम, लाईटिंग, बेंच, डस्टबिन, साईनेज, ग्रिल, रेलिंग निर्माण, फेन्सिंग, वृक्षारोपण एवं लैंडस्केेपिंग का कार्य आगामी 8 माह में पूर्ण किया जाना प्रस्तावित है। इस अवसर पर रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के मैनेजर सिविल एस. पी. साहू, पार्षद बीरेंद्र देवांगन, रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के डिप्टी मैनेजर राजेश राठौर, असिस्टेंट मैनेजर श्रीमती नलिनि साहू सहित स्थानीय नागरिक उपस्थित थे।