joharcg.com अंबिकापुर जिले से आगजानी की एक घटना सामने आई है। बताया जा रहा है कि यहां दुकान में मोमबत्ती जलाकर पेट्रोल निकालने के दौरान घर और दुकान दोनों में आग लग गई। आगजनी से महिला झुलस गई थी, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।
घटना जिले के कंचनपुर में मंगलवार की रात किराना दुकान की है। महिला मोमबत्ती जलाकर बेचने के लिए पेट्रोल निकाल रही थी। इस दौरान आग भड़क गई और पूरे दुकान में फैल गई। दुकानदार महिला और पेट्रोल लेने गया युवक आग की चपेट में आ गए और बुरी तरह से झुलस गए। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग बुझाई। वहीं इलाज के दौरान गंभीर रूप से झुलसी महिला की मौत हो गई। यह घटना गांधीनगर थाना क्षेत्र की है। मिली जानकारी के अनुसार, ग्राम कंचनपुर में देर रात बिजली गुल हो गई थी।
लाल साय की पत्नी दरिना सिंह (24) किराना दुकान में थी। रात करीब 8 बजे एक युवक अजय दुकान में पेट्रोल लेने आया था। दरिना सिंह बिजली गुल होने के कारण मोमबत्ती की रोशनी में जरकिन से पेट्रोल निकाल रही थी। इस दौरान पेट्रोल के पास मोमबत्ती होने से जरकिन में आग लग गई। आग अचानक से भड़क गई और देखते ही देखते दुकान और घर में फैल गई। आग की चपेट में आने से दरिना सिंह और अजय बुरी तरह से झुलस गए।