Deputy Director Social

joharcg.com कांकेर तहसील के ग्राम गोतपुर आवास पारा निवासी 13 वर्षीय कुमारी वर्षा को आज समाज कल्याण विभाग द्वारा व्हील चेयर प्रदान किया गया। उपसंचालक समाज कल्याण श्रीमती क्षमा शर्मा ने बताया कि दिव्यांग वर्षा के पिता श्री कमलेश के द्वारा व्हीलचेयर प्रदान करने हेतु आवेदन किया गया था, जिस पर त्वरित कार्यवाही करते हुए आज समाज कल्याण कार्यालय परिसर में व्हीलचेयर प्रदान किया गया।

साथ ही दिव्यांगजनों के हित में शासन द्वारा संचालित योजनाओं से अवगत कराया गया। उन्होंने बताया कि कुमारी वर्षा 80 प्रतिशत दिव्यांग है और चलने-फिरने में अक्षम है। व्हील चेयर पाकर वर्षा अत्यंत प्रसन्न हुई, उनके पिता ने बताया कि बिटिया को अब आसानी से कहीं लाना ले जाना कर सकते हैं।