joharcg.com कोरबा। जिले के पोड़ी उपरोड़ा ब्लाक अंतर्गत आने वाले ग्राम बर्रा चिकनी पारा में एक जंगली भालू ने अधेड़ के ऊपर गंभीर रूप से हमला कर दिया। इस हमले में गंभीर रूप से घायल अधेड़ को 108 की टीम ने प्राथमिक उपचार कर हास्पिटल पहुंचाया।
ग्राम बर्रा चिकनी पारा निवासी शिवनारायण, पिता सहदेव 45 वर्ष हसदेवा गांव गया हुआ था। वापसी के वक्त गांव के नाले के पर स्थित बोरिंग में पानी पीने के लिए रुक गया। इसी दौरान जंगल की ओर स आये एक भालू ने उनपर हमला कर दिया।