Black Fungus

कोण्डागांव : राज्य शासन द्वारा दिये गये दिशा निर्देश अनुसार कोविड-19 मरीजों के उपचार पश्चात डिस्चार्ज किये जाने के उपरांत कुछ मरीजों में सांस लेने में कठिनाई, थकान, कमजोरी जैसे लक्षण परिलक्षित हो रहे हैं। इसके साथ ही विगत कुछ दिनों में उपचारित हो चुके कोविड-19 मरीजो में ब्लैक फंगस के लक्षण भी देखे गये हैं। जिसे देखते हुए कोविड-19 से ठीक हुये मरीजो के नियमित फाॅलोअप और उपरोक्त लक्षणों के उपचार हेतु जिला चिकित्सालय कोण्डागांव में पोस्ट कोविड केयर ओपीडी प्रारंभ किया जा रहा है। जिसमें चिकित्सा विशेषज्ञों की ड्युटी 22 मई से लगाई गई है। जिसके लिए एमडी मेडिसिन डाॅ रूपेन्द्र साहू, नेत्र रोग विशेषज्ञ डाॅ कल्पना मीणा, शिशु रोग विशेषज्ञ डाॅ राजेश बघेल, चिकित्सा अधिकारी (मनोरोग विभाग) डाॅ आदित्य चतुर्वेदी, स्त्री रोग विशेषज्ञ डाॅ रीता गेडाम, दन्त रोग विशेषज्ञ डाॅ तृप्ति दिनेश नाग, फिजियोथेरेपिस्ट पद्मनाथ बघेल एवं मेडिकल लैब टेक्नीशियन राजेश पटेल को नियुक्त किया गया है।

962 replies on “ब्लैक फंगस के उपचार के लिये प्रारंभ हुआ डेडिकेटेड ओपीडी”