Divan patapar kawardha
Divan patapar kawardha कवर्धा के ग्राम दीवान पटपर छत्तीसगढ़ राज्य के कवर्धा जिले में स्थित एक ग्राम है। इस ग्राम में एक स्थान है जहां गुरुत्व के नियमों के विपरित वाहन या कोई गेंद ढलान के बजाय चढ़ाव की तरफ लुढ़कती है। जो ग्रामीणों के लिए कौतूहल का विषय है। यह ग्राम जिला मुख्यालय से लगभग 90 किमी दूर पंडरिया ब्लॉक के वनांचल क्षेत्र के ग्राम भाकुर से लगभग तीन किमी दूर स्थित है।
गुरुत्व क्षेत्र की दूरी
दीवान पटपर, जिला- कबीरधाम ( कवर्धा), छत्तीसगढ़
कबीरधाम ( कवर्धा) से दीवान पटपर – 70km
पंडरिया से दीवान पटपर – 40km
बिलासपुर से दीवान पटपर – 125km
रायपुर से दीवान पटपर – 160km