joharcg.com जांजगीर। आरएस कॉलोनी स्थित नाले में डूबने से ग्रामीण की मौत हो गई है। स्थानीय लोगों ने बताया कि आरएस कॉलोनी नाले में एक आदमी अपने दो बच्चों के साथ मछली पकड़ रहा था। इस दौरान नाले के गहरे पानी में डूब जाने के कारण उसकी मौत हो गई है।
मृतक की पहचान बिसरा की जामसेरा पंचायत स्थित जोबापानपोष गांव के पहाड़ टोला निवासी नाइमान खलखो (48) के रूप में हुई है।
नाले में डूबने के दौरान नाइमन शोर करने लगा। आवाज सुनकर आसपास के लोग नाले की ओर पहुंचे ओर पानी में उसे ढूंढने लगे। काफी देर खोजबीन के बाद भी उसका पता नहीं चला। रात होने पर तलाश रोक दी गई। सुबह नाइमान खलको का शव नाले से बरामद किया गया। घटना की सूचना पाकर बंडामुंडा पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर मृतक के शव को जब्त करने के बाद पोस्टमार्टम कराया।
कार ने बाइक सवार को मार दी ठोकर… ग्रामीण की मौत
रायगढ़ । छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में कार ने बाइक सवार दो लोगों को ठोकर मार दी। हादसे में एक ग्रामीण की मौत हो गई और उसका साथी घायल हो गया। घटना खरसिया थाना क्षेत्र की है। ग्राम अमझर का रहने वाला सुरेश कुम्हार (36) साल पिछले 8-10 सालों से अपने ससुराल कुम्हारडीपा में रहकर सब्जी बेचने का काम करता था।
सोमवार की सुबह करीब 10 बजे सुरेश अपने साथी सोमनाथ के साथ बाइक पर सवार होकर अपने बच्चों का जाति-निवास प्रमाण पत्र बनवाने के लिए गृहग्राम अमझर जा रहा था। तभी रास्ते में टेमटेमा के पास मोड़ पर सामने से आ रही कार क्रमांक सीजी 13 एक्यू 8913 के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए उन्हें जबरदस्त ठोकर मार दी।