Gaurishankar Vyas passes away
Gaurishankar Vyas passes away

Joharcg.com बूढ़ापारा निवासी गौरीशंकर व्यास का 22 नवंबर को निधन हो गया। वे बीपी पुजारा स्कूल के पूर्व प्राचार्य थे। श्री व्यास श्रीगोपाल, राधेश्याम और रविशंकर व्यास के भाई तथा उमाशंकर, नरेन्द्र, रामगोपाल, देवेन्द्र तथा कृष्णगोपाल व्यास के चाचा थे। उनकी अंतिम यात्रा मंगलवार को उनके बूढ़ापारा स्थित निवास से मारवाड़ी मुक्तिधाम जाएगी। गौरीशंकर व्यास को सामाजिक कार्यकर्ता ओमप्रकाश बरलोटा ने श्रद्धांजलि अर्पित की है। बरलोटा ने ईश्वर से स्व. व्यास के परिजनों के प्रति अपनी संवेदना प्रकट की है।