Election commission chhattigarh
Election commission chhattigarh

Joharcg.com राज्य निर्वाचन आयोग ने 12 नवंबर को एक महत्वपूर्ण बैठक बुलाई है। इसमें सभी निकायों के अधिकारियों को बुलाया गया है, इस समीक्षा बैठक के बाद माना जा रहा है कि जल्द ही राज्य के 15 निकायों में चुनाव की तारीखों का ऐलान हो जाएगा और आचार संहिता लागू हो जाएगी।निर्वाचन आयोग से जुड़े सूत्रों ने बताया कि आयुक्त ने इस संबंध में सभी जिलों के अधिकारियों को 12 तारीख की समीक्षा बैठक में अनिवार्य रूप से उपस्थित होने का निर्देश दिया है। राज्य के 15 निकायों में इस बार चुनाव होना है, कोरोना के चलते राज्य के 04 नगर निगम, 05 नगर पालिका और 06 नगर पंचायतों में चुनाव होना है।

आयोग स्तर पर तैयारियां पूरी होने की जानकारी भी सामने आई है। सभी निकायों में कुल 370 वार्ड है और करीब 963 मतदान केन्द्र है। इसके अलावा भी राज्य के कई नगर पालिकाओं और नगर निगम में कुछ वार्डों में रिक्तियां हुई हैं। ऐसे करीब 30 वार्डों में भी चुनाव होना तय माना जा रहा है।बताया गया कि आयोग ने करीब एक माह पूर्व ही सभी जिला कलेक्टरों को पत्र प्रेषित कर चुनाव के लिए तैयार रहने का निर्देश दे दिया है। आयोग की ओर से चुनाव को लेकर एसओपी और गाईडलाइन किस तरह की हो, इसकी रूपरेखा तैयार की जा रही है। जानकारी के अनुसार बीजापुर के नगर पंचायत भैरमगढ़, नगर पंचायत भोपालपट्टनम, रायपुर के बीरगांव नगर निगम, कांकेर के नगर पंचायत नरहरपुर, दुर्ग के निगर निगम भिलाई, नगर पालिका रिसाली, जामुल, चरौदा, राजनांदगांव के खैरागढ़, बेमेतरा के मारो, कोरिया के नगर पालिका परिषद बैकुंठपुर, शिवपुर चरचा, सूरजपुर के नगर पंचायत प्रेमनगर, सुकमा के नगर पंचायत कोटा तथा रायगढ़ के नगर पालिका सारंगढ़ में निकाय चुनाव होना है।