Shree Hanuman Mandir
Shree Hanuman Mandir भिलाई durg भगवान रूद्र के अंशावतार (11वें अवतार) एवं भगवान श्रीराम के परम भक्त हनुमान जी की पूरे देशभर में सबसे अधिक मंदिर हैं। इसी तरह अन्य देवी-देवताओं की तुलना में सबसे अधिक पूजा उनकी ही होती हैं। बता दें कि हर शहर, कस्बों एवं गांवों में भी भगवान शिव के बाद मंदिर हनुमान जी की होती हैं। छत्तीसगढ़ के गांवों में बस्ती एवं तालाब किनारे शिवलिंग के अलावा हनुमान जी की मंदिर बहुतायत की संख्या में हैं।
क्रेन भी नहीं हटा पाया हनुमान जी की प्रतिमा को
भिलाई का हनुमान मंदिर आज भी लोगो की आस्था का केंद्र है बीएसपी के निर्माण के वक्त यह मंदिर आमदी गांव में हुआ करता था। अब यह सेक्टर 9 हॉस्पिटल के भीतर ऑपरेशन थिएटर के समीप स्थित है। इस मंदिर के पीछे मान्यता है कि अस्पताल निर्माण के दौरान पीपल के वृक्ष के नीचे स्थित हनुमान की प्रतिमा एवं पेड़ को क्रेन से हटाया जा रहा था। पेड़ हिला न हनुमान की प्रतिमा टस से मस हुई। इसके बाद संयंत्र प्रबंधन ने भगवान की मर्जी मानकर समीप ही ऑपरेशन थिएटर बना दिया है और प्रतिमा के लिए मंदिर। आज इस्पात नगरी का सबसे प्रसिद्ध हनुमान मंदिर सेक्टर-नौ ही है। यहां लोग मन्नत मांगने दूर दूर से आते हैं।