Civic Center Bhilai Dist Durg
Civic Center Bhilai Dist Durg सिविक सेंटर से जुड़ी ये पांच बातें नहीं जानते होंगे आप, ये भी पता नहीं होगा कि क्यों विदेशियों की थी पंसदीदा जगह।
भिलाई . भिलाई इस्पात संयत्र की नीव रखने के साथ ही सिविक सेंटर एक मार्केट के रूप में स्टे्रबलिश होने लगा। शुरुआत में व्यापारी नीचे बैठकर दुकानें लगाया करते थे। 60 के दशक में इसे पहचान मिलना शुरू हो गई। बीएसपी ने एक लाइन से पचास दुकाने बनाई, जिसमें देश की नामी कंपनियों ने अपने स्टोर खोले। उसी समय हमने भी अपने स्टोर की ओपनिंग की। अब तो दर्जनों छोटे-बड़े मार्केट बन गए है, लेकिन उस दौर में सिविक सेंटर को ही सबसे खास मार्केट माना जाता था। बीएसपी में इंजीनियर बनकर आए रशियंस की यह मार्केट पहली पसंद थी। वे शाम को ड्यूटी से छूटते ही यहां सैर-सपाटे के लिए रोजाना आते थे। मुझे आज भी याद है रशियंस इसे कनॉट प्लेस कहते थे। सैकड़ों की तादाद में साइकिल पर खरीदारी और मनोरंजन के लिए रोजाना लोग यहां पहुंचते थे। अब इनकी जगह बड़ी-बड़ी गाडिय़ों ने ले ली है।
आज भी है पुरानी इमारत
बीएसपी की बनाई पुरानी दुकानों पर अगर आप नजर दौड़ाएंगे तो पता चलेगा कि कुछ व्यापारियों ने इसे आज भी सहेज कर रखा है। जो लोग इस शहर को पहचानते हैं, वे इसे देखकर खुश हो जाते है। पचास साल में सिविक सेंटर ने अनगिनत बदलाव देखे हैं। पहले यह बाजार के लिहाज से सबसे अहम था और अब प्रदेश भर में एंटरटेनमेंट हब के नाम से पहचान रखता है। हमारे युवाओं का तो यह सबसे पसंदीदा प्लेस है।
आज सिविक सेंटर में सैकड़ों प्रकार के व्यंजनों का स्वाद आपको एक ही जगह पर मिल जाता है। लेकिन शुरुआती दौर में यहां न तो यहां कोई होटल था और न ही खाने-पीने की चीजों की अच्छी व्यवस्था। पूरे सीसी में सिर्फ दो या तीन नाश्ते के ठेले लगते थे। अब तो यहां दर्जनों बड़े रेस्टोरेंट हैं। तो वहीं चौपाटी में सैकड़ों व्यंजनों के ठेले।
सुबह से रहती दुकानों पर भीड़
सच कहूं तो यह मार्केट आज भी सबसे स्टैंडर्ड है। शुरुआती दौर में बड़ी कंपनियों के स्टोर्स सिर्फ यहीं थे। डेली नीड्स का तो पूरा मार्केट ही था। हम सुबह ७ बजे दुकान पहुंचते तो लोग पहले से खड़े मिलते। दुकाने खोलने के दौरान ही जोरदार कमाई करना शुरु कर देते। गांव-देहात से आए लोग बंडी में बैठकर राशन का सामान खरीदने आते तो वहीं उन्हें एक ही जगह पर कपड़े और दूसरी चीजें भी मिलती। यह नजारा आज भी वैसे ही है। हमारा सिविक सेंटर सिटी की शान है हमेशा रहेगा।