joharcg.com रायपुर। अवैध प्लॉटिंग, शासकीय भूमि पर कब्जे की शिकायत पर रायपुर नगर निगम ने मंगलवार को ताबड़तोड़ कार्रवाई की है। निगम दस्ते ने जोन 5 के अंतर्गत वामन राव लाखे वार्ड क्रमांक 66 में झाबक मोटर्स के पास एग्रोनिक मशीनरी प्रोडक्ट शाॅप के पीछे लगभग 2 एकड़ निजी भूमि पर की जा रही अवैध प्लाटिंग पर कार्रवाई की। पर प्लाट के लिए बनाई गयी डीपीसी को काटा। इसके अलावा अवैध मुरुम रोड को को भी जेसीबी से काटकर उस क्षेत्र में मार्ग के आवागमन को बाधित कर दिया।
पंडित जवाहर लाल नेहरू वार्ड क्रमांक 2 के तहत कबीर नगर फेस 4 अविनाश आशियाना अपार्टमेंट के पीछे लगभग 2 एकड़ निजी भूमि पर की जा रही अवैध प्लाटिंग पर स्थल में अज्ञात अवैध प्लाटिंगकर्ता द्वारा प्लाट कटिंग करने की गयी मार्किंग को हटाकर, काली डस्ट डालकर निर्मित अवैध रोड को काटा गया।इसी प्रकार जोन 9 के तहत महर्षि वाल्मिकी वार्ड क्रमांक 32 के अवंति विहार क्षेत्र में लगभग 2000 वर्गफीट शासकीय भूमि पर अवैध कब्जा जमाकर वहां आटो मोबाईल सेंटर की शिकायत पर करवाई करते हुए अवैध आटो मोबाईल सेंटर को हटाया गया।