Joharcg.com महिला एवं बाल विकास विभाग के अंतर्गत परियोजना बेरला मे 8 आंगनबाड़ी केन्द्रों मे कार्यकर्ता/सहायिका नियुक्ति हेतु आवेदन आमंत्रित किया गया है जिसकी अंतिम तिथि 09 दिसम्बर 2021 निर्धारित की गई है। इनमें आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के 03 पद एवं सहायिका के 05 पद रिक्त है। परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास परियोजना बेरला से मिली जानकारी के अनुसार आं.बा.केन्द्र रांका 01, उफरा 01 एवं खम्हरिया 02 मे सहायिका के रिक्त पद हेतु आवेदन आमंत्रित किया गया है तथा आंगनबाड़ी केन्द्र गाड़ामोर, सिलघट 01, पाहंदा 03, लेंजवारा 04 एवं भिलौरी 02 मे कार्यकर्ता के रिक्त पद हेतु आवेदन आमंत्रित किया गया है। परियोजना अधिकारी बेरला ने बताया कि आवेदन पत्र सीधे अथवा डाक के माध्यम से परियोजना कार्यालय सिंघौरी जिला अस्पताल के सामने बेमेतरा मे कार्यालयीन समय 10ः30 से 5ः30 तक जमा किये जा सकते है। रिक्त पदो पर आवेदन किये जाने हेतु निम्नानुसार अर्हताएँ है:- आवेदिका की आयु 18 से 44 वर्ष के मध्य होनी चाहिए। एक वर्ष या अधिक सेवा का अनुभव रखने वाली कार्यकर्ता/सहायिका/सह. सहायिका/संगठिता को आयु सीमा में 03 वर्ष की छूट दी जावेगी। आयु की गणना नियुक्ति प्रक्रिया की सूचना जारी होने के तिथि से की जावेगी। सेवा की अधिकतम आयु सीमा 62 वर्ष होगी। गणना में पूर्ण होने वाले माह की अंतिम तिथि ली जावेगी। आवेदिका को ग्रामीण क्षेत्रो में उसी ग्राम की स्थानीय निवासी होनी चाहिए जिस ग्राम में आंगनबाड़ी केन्द्र के लिए विज्ञापन जारी हुआ है तथा नगरीय क्षेत्र मे उसी वार्ड की निवासी होनी चाहिए जिस वार्ड हेतु विज्ञापन जारी हुआ हैं। स्थानीय निवासी होने के संबंध में प्रमाण पत्र उस ग्राम या नगरीय क्षेत्र की अद्यतन मतदाता सूची में नाम दर्ज हो तो आवेदन पत्र में उसके क्रमांक का उल्लेख कर प्रतिलिपि लगाई जावे, संबंधित ग्राम के सरपंच तथा सचिव द्वारा संयुक्त हस्ताक्षरित अथवा पटवारी तथा नगरीय निकायों में वार्ड पार्षद अथवा पटवारी द्वारा जारी प्रमाण पत्र जिसमें वार्ड एवं ग्राम में निवासरत रहने का पता सहित स्पष्ट उल्लेख हो, मान्य किया जावेगा। सक्षम अधिकारी द्वारा जारी किया गया निवास प्रमाण पत्र।

आगनबाडी कार्यकर्ता एवं सहायिक पद हेतु न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता निम्नानुसार होनी चाहिए। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पद हेतु 12वीं अथवा 11वीं बोर्ड उत्तीर्ण एवं आंगनबाड़ी सहायिका पद हेतु 8वीं बोर्ड उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।  अनुभवी कार्यकर्ता/सहायिका/सह सहायिका होने पर, गरीबी रेखा परिवार, अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति परिवार की महिला होने पर तथा विधवा, परित्यकता अथवा तलाकशुदा महिला होने पर एवं अजा/अजजा विभाग द्वारा संचालित कन्या आश्रम में 8वीं तक अध्ययन करने पर अतिरिक्त अंक दिये जावेगें। इस हेतु सक्षम अधिकारी द्वारा जारी प्रमाण पत्र आवेदक को प्रस्तुत करना अनिर्वाय होगा। अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जन जाति हेतु सक्षम अधिकारी द्वारा जारी स्थाई जाति प्रमाण पत्र संलग्न करना अनिवार्य होगा। यदि किसी उम्मीदवार द्वारा अस्थाई जाति प्रमाण पत्र प्रस्तुत किया जाता है तो उसकी वैधता अवधि समाप्त ना हुई हो साथ ही उसे शपथ पत्र देना होगा कि छः माह में स्थाई जाति प्रमाण पत्र प्रस्तुत करेगा अन्यथा जाति संबंधि अंक निरस्त माना जावेगा। विधवा, परित्यक्ता अथवा तलाकशुदा (2 वर्ष से अधिक परित्यक्ता अथवा तालाकशुदा होने संबंधित प्रमाण पत्र), विधवा होने कि स्थिति में पति का मृत्यु प्रमाण पत्र संलग्न करना होगा तथा परित्यक्ता होने की स्थिति में संबंधित ग्राम पंचायत के संरपच तथा सचिव द्वारा संयुक्त हस्ताक्षरित प्रमाण पत्र/नगर पंचायत के अध्यक्ष/नगर पालिका अथवा नगर निगम क्षेत्र में संबंधित वार्ड के पार्षद द्वारा दिया गया प्रमाण मान्य किया जावेगा।

परित्यक्ता के संबंध में 2 वर्ष से अधिक अवधि ही मान्य होगी अथवा न्यायालय द्वारा जारी आदेश। तलाकशुदा महिला होने के संबंध में न्यायालयीन आदेश की प्रति प्रस्तुत करनी होगी। यदि शासन से किसी प्रकार की आर्थिक सहायता/पेंशन प्राप्त हो रही हो तो उसका प्रमाण पत्र। यदि आवेदिका गरीबी रेखा (प्रभावशाली सूची से) नीचे जीवन यापन करने वाले परिवार से हो तो सक्षम अधिकारी द्वारा जारी गरीबी रेखा प्रमाण पत्र जिसमें गरीबी रेखा का क्रमांक एवं वर्ष का स्पष्ट उल्लेख हो संलग्न करना होगा तथा गरीबी रेखा सर्वे सूची संलग्न करें। जिसमें संरपच/सचिव द्वारा सत्यापित तथा नगरीय क्षेत्रों में पार्षद/पटवारी द्वारा सत्यापित। जन्म तिथि के प्रमाण हेतु आठवी अथवा दसवीं की अंक सूची संलग्न करें। आवेदन पत्र पर निर्धारित स्थान पर आं.बा. केन्द्र का नाम एवं पद का नाम (जिसके लिए आवेदन किया जा रहा है) स्पष्ट रूप से लिखा जाना होगा। चयन के किसी भी स्तर में प्रमाण पत्र/दस्तावेज/अभिलेख यदि असत्य पाया जाता है तो विधि अनुसार कार्यवाही कि जावेगी जिसकी सपूर्ण जवाबदारी आवेदिका की होगी। आवेदन करते समय कोविड 19 के प्रोटोकाल के तहत् सोशल डिस्टेसिंग का पालन करना होगा। अंतिम तिथि के पश्चात् आवेदन मान्य नही होगे एवं कोई भी नवीन प्रमाण पत्र संलग्न नही किया जावेगा। इच्छुक एवं पात्र महिला अभ्यर्थी अपना आवेदन 09 दिसम्बर 2021 तक कार्यालय परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास परियोजना बेरला जिला बेमेतरा के पते पर प्रेषित किया जा सकता है।