joharcg.com इटावा। यूपी के इटावा में गर्मी के प्रकोप से बचने के लिए कुछ लड़के नहर में नहाने के लिए गए थे. लेकिन इस दौरान एक नाबालिग दुर्घटना का शिकार हो गया। दरअसल, जब वो नहर में गोते मार रहा था तभी किसी ने पुल से एक ट्रॉली वेस्टेज (कचरा) पानी में फेंक दिया। इस वेस्टेज में दबने के कारण युवक की जान चली गई। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है।बता दें कि ये हादसा थाना क्षेत्र बलरई के अंतर्गत ग्राम जाखन में स्थित निचली गंग नहर में हुआ। यहां झालकुंड में कुछ बच्चे नहा रहे थे। तभी पुल के ऊपर एक ट्रैक्टर-ट्रॉली में मालपुआ, जवारे और मूर्ति भरा हुआ आया और उसने पुल के ऊपर से ही ये सारा वेस्टेज नहर में डाल दिया। जिसके पानी में नहा रहा आशीष (10) वेस्टेज के नीचे दब गया और उसकी मृत्यु हो गई।
नहर में नहा रहे नाबालिग पर ऊपर से फेंका ट्रॉली भर कचरा, मौत
